Shri Narendra Modi was elected Prime Minister of India on 26 May 2014.
From this day onwards our nation became Bharat once again and all of us Bharatwasi.
Hindustan or India; Hindustani-Bharatvasi or Indians; choice will be in your hands, who you elect in 2019.
भारतवासी – आज एक बार फिर अपने देश पर कुछ परोपकार करो, और भारतवासी, हिंदुस्तानी होने का फ़र्ज़ पूरा करो
नरेंद्र मोदी ने जो भी देश के लिए शुभ करा है, उसे समझो और वे प्रधान मंत्री बने रहे, यह कोशिश करो; सच्चाई पर जो चलने की हिम्मत रखता है, वह ही सच्चा इंसान है
नरेंद्र मोदी, मेरे जैसे और बहुत हैं जिन्हें पहली बार लगा है की हम हिंदुस्तानी किसी से कम नहीं हैं।
नरेंद्र मोदी आप के PM बन ने से पहले हम ‘Indians’थे, जो आज भी ग़ुलामी कर रहे थे; जो दब दब कर भूल गए थे, उनकी असली पहचान।
गर्व होता है आज, अपने हिंदुस्तानी होने पर।
कोई PM तो है जो सामने आकर ‘हिंदुस्तान’ को हिंदुस्तान कहने का बल रखता है।
#Primeminister प्रभु आपकी रक्षा करे और बुलंद करे; जो सवा करोड़ हिंदुस्तानी के लिए आपने सर उठा कर जीने की दिशा तो दिखा दी
#pmo #narendramodi #india #primeministerofindia #bharat #hindustani
जय हो, जय हिंद 🇧🇴
।।वन्दे मातरम ।।
Bharat Mata ki Jai!
जय हो