Vegetarians please be aware before you pop that capsule:
Vegetarian people please read this post and be aware:
अगर आप शाकाहारी हैं तो इस पोस्ट को कृपा करके पढ़िए 🙏
बहुत सारे डॉक्टर आपको बेवक़ूफ़ बनाते हैं; माँसाहारी (non – vegetarian) दवाई दे रहे हैं जानकारी नहीं देते हैं।
Gelatine Capsules come as hard gel or soft gel, origin is always Beef or pork.
जेलेटिन (Gelatin) से बहुत सारे कैपसूल (capsule) बनते हैं। जेलेटिन सिर्फ़ और सिर्फ़ गाय और सूवर की हड्डी और चमड़ी से बनते हैं। इसमें hardgel और soft gel के कैपसूल आते हैं।
Allopathy हो या आयुर्वेद, उस कैपसूल में भले ही अंदर बहुत अच्छे शाकाहारी (vegetarian) पाउडर से भरे हों, ये पूर्ण तरह से माँसाहारी ( non-vegetarian) होते हैं।
मुझे भी एक आयुर्वेदिक डॉक्टर ने पाँच दवाई दी,जिन पर gelatine origin लिखा है। मुझे जानकारी थी की जेलेटिन गाय या सूवर की हड्डी से ही बनता है। किंतु doctor से ये बात सीधे पूछने पर भी उसने कहा की कहीं माँसाहारी नहीं लिखा है, आपको दवाई समझ कर खा लेना चाहिए।
तो फिर मैंने इन चार Ayurvedic कम्पनी से सीधी पूछताछ से confirm करा की उनके capsule गाय और सूवर से ही बने हैं।
मैंने अपना फ़र्ज़ समझ कर ये पोस्ट लिखी है, शायद किसी और के काम आ जाए – आप share भी करें।
Proof के तौर पर मेरे पास उन कम्पनी के mail भी हैं।
आप वैष्णव शाकाहारी हैं तो किसी भी दवाई लेने से पहले ज़रूर जाँच कर ले, उस पर अगर gelatine लिखा है तो वह माँसाहारी ही है। जो vegetarian capsule हैं उन पर लिखा होता है
If it is a vegetarian capsule it is always mentioned in the pack.
कम्पनी से:
Our two-piece hard-shell gelatin capsules (powder filled) are typically made of a combination of beef (bovine) and pork (porcine) gelatins. By contrast, our softgel (liquid filled) gelatin capsules are typically derived solely from beef gelatin, not pork.
(All come from Bovine sources)
अपने शुद्धि का ध्यान रखें 🙏