Stop using leather if you are a Vaishnav

For all Vaishnavs, “Do you do seva of Shree Thakurjee  and  Gaumata”

Then stop using leather

सभी वैष्णव के लिए; “श्री ठाकुरजी और गौमता की सेवा और पूजन करते हैं?”

चमड़ा इस्तेमाल करना बंद कीजिए

The Indian Vedic Cow, known as gaumata is the original Cow about which is spoken in all our scriptures.

Hinduism has no place for cruelty to animals and eating of corpses. Humanity does not propagate farming of animals for human consumption.

Our environment needs to be purified; as well as our human body, to enable any rise in consciousness within ourself or on Earth vibration level.

गौमता

सभी वैष्णव के लिए; “गौमता की सेवा और पूजन करते हैं?”

श्रीनाथजी हवेली नाथद्वारा के बाहर लिखा रहता है;

चमड़ा पहन कर भीतर नहीं जायें

कभी सोचा है क्यों?Abha Shahra

ShreeNathji Haveli at Nathdwara

ShreeNathji Haveli main entrance at Nathdwara – where it is written; to remove leather belts before entering the premises

चमड़ा किसी मरे हुए जानवर की खाल है। ठाकुरजी के शुद्धि नियम अनुसार इससे अशुद्धि होती है।

हमारा शरीर जब मरे हुए जानवर की खाल पहनता है या उपयोग में लेता है, तो अशुद्धि में होता है।

दूसरी सच्चाई यह है की अधिकतम चमड़ा गौमाता से बनाया हुआ होता है।

हम अगर वैष्णव हिंदू हैं तो ज़रूर गाय की सेवा और पूजा करते हैं।

फिर हम उसी मरी हुई गाय की वस्तु का इस्तेमाल करते हैं।

गौ की सेवा, श्रीनाथजी की सेवा, श्री राधा कृष्ण की सेवा, पूजा करते हैं, और दूसरी तरफ़, उन्ही की गौमता (या अन्य जानवर) को मारकर बनाई हुई वस्तु का इस्तेमाल भी करते हैं?

यह सच्चाई हमारे धर्म और भक्ति से जुडी है.

दूसरी सच्चाई, अगर इंसानियत के अनुसार देखें; की किस तरह से गौमता (या कोई भी जानवर) को तड़पाकर यह चमड़ा निकालते हैं, तो आपकी आत्मा भी काँप जाएगी.

जितनी कोमल गाय का बछड़ा, उतनी क़ीमती उसकी खाल होती है.Abha Shahra

Young calves are used to make the most expensive leather products

Young calves are used for making the most expensive leather products

आप चाहें तोयूटूब (U Tube)’ पर गाय से उसकी खाल निकलना और उससे वस्तु कैसे बनती है; उसका प्रॉसेस देख सकते हैं।

(लिंक देने की ज़रूरत नहीं समझती हूँ, क्योंकि बहुत आसानी से आप ढूँढ सकते हैं)

१४ साल पहले जब सत्य मैंने समझा, तभी से चमड़े की बनी वस्तुएं का इस्तेमाल बंद कर दिया है. इसके पहले मुझे भी बहुत शौक था चमड़े के डिज़ाइनर बैग और जूते चप्पल पहनने का.

आज बाजार में अच्छी क्वालिटी चमड़ा रहित चप्पल, जूते, पर्स, वॉलेट, बेल्ट, सोफ़ा, कुर्सी आदि मिलने लगे हैं.

चमड़े का इस्तेमाल बंद करके हम चाहें तो अपने जीवन में शुद्धि बढ़ा सकते हैं.

जब शारीरिक शुद्धि बढ़ेगी तो भाव शुद्धि में भी बढौती होगी.

भाव शुद्धि जितनी बढ़ेगी, हम उतना ज्यादा ठाकुरजी के करीब अपने आपको पाएंगे.untitled-11-2

हम इतने अंधकार में कैसे जी सकते हैं?

जय हो प्रभु किहमें सदबुद्धि मिले

ठाकुरजी, श्रीनाथजी बाबा की जय हो!

(अगर आप इस बात से सहमत हैं, तो कृपया पोस्ट को शेयर करिये.

मेरा अनुभव है की ज्यादातर लोग बहुत बार बिना सोचे समझे कुछ करते रहते हैं; जैसे की चमड़े का इस्तेमाल करना.

बहुत से लोग इस्तेमाल कर रहे है क्योंकि सच्चाई को कभी ध्यान नहीं दिया.

इन वैष्णव की आँख खुलने के बाद शायद चमड़ा इस्तेमाल बंद कर दें. उनकी मदद करिये).

धन्यवाद आप सभी को, जय श्रीकृष्ण!

(किसी ने कामेंट्स में पूछा की मैंने सिर्फ़ गौमता क्यों लिखा, सभी जानवर की खाल से वस्तु बनती है, उसका जवाब मेरी समझ में:

इस पोस्ट में दो बातें हैं.

पहली, की जो माँसाहारी हैं, उनका भोजन ही जानवर से बनता है, इसलिए वे ऊपर से शरीर पर कुछ भी पहने, एक ही बात है.

तो अगर मैं उनसे कहूँ की आप चमड़ा नहीं पहनिए, तो ना इंसाफ़ी होगी, क्योंकि जो भोजन वे करते है, उसे पहनने में कुछ ग़लत नहीं है.

सभी जानवर की खाल से चमड़ा बनता है, क्रूरता से, लेकिन माँसाहारी भोजन भी इतनी ही क्रूरता से बनता है;

तो जब तक आप शाकाहारी नहीं होते, कुछ फ़र्क़ नहीं पड़ेगा, की आप क्या पहनते हैं; और मैंने यह पोस्ट माँसाहारी इंसान को शाकाहारी बनानेके लिए नहीं लिखी.

दूसरी बात, जो भक्ति मार्ग से जुड़े हैं, वे वैष्णव कहलाते हैं, ठाकुरजी की सेवा करते हैं, और भक्ति में सात्त्विक भोजन ज़रूरी होता है. तो इन भक्तों को माँसाहारी नहीं होना चाहिए.

और अगर आप माँसाहारी नहीं हैं तो फिर चमड़ा मत पहनिए; इस पोस्ट का मेसिज यह है.

ठाकुरजी श्रीनाथजी, श्री राधा कृष्ण की सेवा और पूजन में गौ ज़रूरी है.

7-17

इसलिए उन भक्तों की आँख खोलने के लिए लिखा है,

अगर आप शाकाहारी हैं, भक्ति में हैं, तो चमड़ा शरीर पर धारण मत कीजिए.

बाक़ी सभी जानवर को क्रूरता से बचाना ज़रूरी है, वह कोई और पोस्ट में लिखूँगी)

धन्यवाद. 🙏

#gaumata #abhashahra #stopleatheruse #crueltytoanimals #shreenathjihaveli #deadanimals #peta #cowleather #hinduism #eatingcorpse #vediccow

Vrinda Devi at Vrinda Kund, Gupt Kund at Vraj Mandal

Vrinda Devi, Vrinda Kund and Gupt at Vraj Mandal

Vrinda Devi is an expansion of ShreeRadha; and is Tulsi Devi in Golok. Purnamasi is Vrinda Devi’s guru. Shree Vrinda Devi stays at Vrinda Kund and from here she arranges all meetings of Shree RadhaKrishn.

_DSC3681-2

Vrinda Kund at Vraj Mandal

Next to Vrinda Kund is the Gupt Kund,  where Shree Radha secretly meets Shree Krishn.

नंदगांव से पश्चिम दिशा में ठीक ऐक मील दूरी पर श्री वृन्दा जी बिराजती हैं । श्री वृन्दा कुंड अति पावन और अति सुरम्य स्थल है ।यहां दो कुंड है। श्री गुप्त कुंड और श्री वृन्दा कुंड । श्री गुप्त कुंड योगपीठ स्थली है। योग (मिलन) पीठ (स्थान) यानि राधा कृष्ण मिलन स्थान ।

Gupt Kund at Vrinda Kund

Gupt Kund at Vrinda Kund-Shree RadhaKrishn Yog Peeth

वृज में श्रीराधा कृष्ण की अष्ट कालीन लीलाऐं आज भी होती हैं । कहा जाता है इन अष्ट कालीन लीलाओं का समय निधाॅरित है।सर्व प्रथम गुप्त कुंड पर प्रातः कालीन लीला अप्रत्यक्ष रूप से यहां होती है।इसी कारण इस योग पीठ स्थली का नाम गुप्त कुंड है। अति शुद्ध और दिव्य भक्तों को लीला समझ आती हैं ।

Shree Vrinda Devi darshans at Vrinda Kund

_DSC3863-2
Shree Vrinda Devi
Vrinda Devi mandir at Vrinda\Gupt Kund 
Few glimpses of our visit and satsang here.Thakurjee ShreeNathji is Present with us today and has enjoyed the serenity and silence of this place. Its a very special day and blessings and kripa are there for all those present today

This slideshow requires JavaScript.

_DSC3671-2
_DSC4011

Beautiful Vrinda Kund at Vrinda Devi mandir

IMG_8584-2

Vrinda Kund at Vrinda Devi mandir,Vraj Mandal

_DSC4053-2

Vrinda Devi mandir-The koyal who waits to steal the prasad from the mandir as soon as it is offered

_DSC4007-2

Vrinda Kund at Vrinda Devi mandir,Vraj Mandal

There is an ancient Shree RadhaKrishn murti here, carved out of stone, that is said to have been established by Raja Vajranabh, the great grandson of Shree Krishn. This murti has been desecrated by the Muslims, so worship is no longer done to this murti. Every Monday the local villagers come and pour milk over this murti of Shree RadhaKrishn are kept in a small kuti for darshans, adjacent to the mandir under a chokar tree

_DSC3685-2

The disfigured ancient murtis at Vrinda Kund

_DSC3700

Vrinda Devi mandir-The small Kuti under the Chokar tree where the ancient murtis are kept

The disfigured deities murti under the chokar tree had been worshiped as Shree Vrinda Devi for a very long time before Baba Madhava’s arrival. According to the villagers, some thieves had come fifty years before, stolen the sculpture and stored it near Charan Pahari, along with some other stolen sculptures. But when they brought a small truck to carry them away one night, even six or seven of them together could not lift the sculpture of Vrinda Devi. So they left it there. In the morning one villager saw the murti lying by the side of the hill and carried it back to Vrinda Kund(Story as told to us by the family who owns the place)

_DSC3943-2

The fog was very deep as we entered Vrinda Kund

The family who owns this divine Vrinda Kund and Vrinda Devi mandir, are very hospitable and cook excellent sattwik meals if told in advance. The father has seven sons and all the family is involved in seva of the Vrinda Devi mandir and Kund. We had breakfast and lunch at the mandir freshly cooked and served outdoors._DSC4080-2

_DSC4005-2

Vrinda kund-Divine anubhuties @ Vrinda Kund

IMG_9583

@ Vrinda Kund has been in the memory of all the participants lucky enough to be there that day

IMG_9705-2

Prasad at Vrinda Kund

_DSC3674-2

A Tulsi kyara at Vrinda Kund

Madhav Baba managed to get a Government grant to help him excavate the two sacred kunds; Vrinda Kund and Gupt Kund. Madhav Baba built a small temple and installed a Deity of Vrinda-devi on Jahnava Mata’s Appearance Day in the early 1980s

83de84b7-f272-4e4d-96e4-545016a07784

Madhav Baba

_DSC3969-2

Vrinda Kund-Amid the dense fog is a surreal experience

_DSC3978

Vrinda Kund-Presence of ShreeNathji Thakurjee is very strong with us-Satsang in the misty weather

untitled-3673

Divine Vrinda Devi mandir at Vrinda Kund

_DSC4052-2

_DSC4062-2

Paradise in the mist @ Vrinda Devi mandir

untitled-3866

Vrinda\Gupt Kund-A Koel which is native to all of Vraj. I see it every time I am here

untitled-3877

Vrinda Kund-Owl like birds has a full family living on the ancient Chokar tree

_DSC3885

View of Nandgaon mandir from Vrinda Kund

Darshans at Nandgaon mandir

 
Two video explaining details of the mahima of Shri Vrinda Devi, as told by the mahant of the mandir
Glimpses of darshans on various days. Photos sent to me by the mahant who does seva regularly

This slideshow requires JavaScript.

Jai ShreeNathji Thakurjee

Jai Shree RadhaKrishn