ShreeNathji Mandir darshan on Shri Giriraj Govardhan parvat
श्रीनाथजी प्रभु का प्राचीन मंदिर, गिरिराज गोवर्धन पर।महिमा सुनिए, दिव्य दर्शन कीजिए
इस दुर्लभ विडीओ में देखिए मंदिर के वे दर्शन:
⁃ उस खिड़की का दर्शन कीजिए जहाँ से श्री ठाकुरजी श्री गुसाँई जी को दर्शन देते थे, अपने मंदिर से चंद्र सरोवर पर जब श्री गुसाँई जी ने ६ महीने विप्रयोग का अनुभव करा; उनकी बैठकजी है यहाँ पर
⁃ उस खिड़की का जहाँ श्रीनाथजी मोहना भंगी को दर्शन देते थे
⁃ उस खिड़की का जहाँ से श्रीनाथजी व्रज वासी को दर्शन देते थे बिलछु कुंड पर; और बिलछु कुंड पर अपनी ही युगल स्वरूप लीला का अनुभव करते थे
⁃ शैया मंदिर में श्री महा प्रभुजी की १५वीं बैठकजी के दर्शन कीजिए
⁃ उस शैया मंदिर का दर्शन कीजिए जहाँ श्री महाप्रभुजी श्री नवनीत प्रियाजी के साथ शयन करते हैं
⁃ दर्शन कीजिए वह सुरंग का जो सीधी नाथद्वारा जाती है, जहाँ से कहते हैं श्रीनाथजी नाथद्वारा से श्री गोवर्धन आते जाते थे
🙏
जय श्रीनाथजी प्रभु
#ShreeNathjiBhakti, #Govardhan
दीदी,मैंने पढ़ा है कि श्रीनाथ जी का गिरिराज जी पर वर्तमान मन्दिर वह मन्दिर नही है जो गुसाईं जी के समय था।वह मन्दिर मुगलो द्वारा तोड़ दिया गया था।उसके अवशेष वर्तमान मन्दिर के पास ही है।वर्तमान मन्दिर जाट द्वारा बाद में बनवाया गया। क्या यह सही है?
जय श्री कृष्ण वेणु गोपाल जी।
आप जो कह रहे हैं सत्य हो सकता है।
मैंने जानकारी के लिए बहुत खोजने की कोशिश करी, इस अवशेष की जो वर्तमान मंदिर के समीप है।
वहाँ के कोई भी पंडे नहीं जानते। इस वर्तमान मंदिर के मुखिया भी कुछ सही बात नहीं बता पाए।
मैं गुरुश्री और श्रीजी की आज्ञा से उस प्राचीन मंदिर में दर्शन करने भी गई थी कुछ वर्ष पहले।
दिखने में तो मंदिर ही लगता है।
मुझे खुशी है आप में यह जान ने का भाव आया 🙏